englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Day To Day English >> DTDE >> DTDE-12-P3
Sitemap
Index of englishkitab.com



DTDE-12

Hindi-English Sentences used in Daily Conversation

ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।

These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.

हर कोई चाय का, खासतौर पर सर्दियों में, बेसब्ररी से इंतज़ार किया करता था । Everybody used to wait anxiously for hot tea, particularly during winter days.
वह कार्य बहुत कठिन था परंतु उसने मुझे शारीरिक तौर पर मजबूत बनाया । That assignment was very tough, but it made me physically strong.
कठिन समय शुरू में या अपने पूरे दौर में काफी कठिन लगता है परंतु यह आपकी शारीरिक और मानसिक ताकत को बढ़ा कर इनाम देता है । Tough time initially or throughout its phase feels very tough, but it rewards by increasing your mental and physical strengths.
यह अच्छा है की कठिन समय को भी खुशी से जिया जाये क्योंकि यह हमेशा नही रहने वाला है । It is better to enjoy a tough time also as it is not going to remain forever.
मुझे इसके बारे में अपनी आत्मकथा में लिखना है । I am going to write about this in my autobiography.
जिंदगी एक खुला स्कूल है । Life is an open school.
हमे अपने आप सीखना है । We are to learn ourselves.
माता-पिता और सच्चे शुभ चिंतको के अलावा हमारी जिंदगी में सीखने के महत्वपूर्ण पहलुओं / बातो को बताने वाला कोई नही है । There is none, except parents and real well-wishers to highlight important aspects to learn in our life.
वहां हमारी सीख (जो सीख चुके) को जांचने वाला कोई टीचर नही है । There are no teachers to assess our learning.
केवल समय और हमारा व्यक्तित्व बताता है की हमने जिंदगी के खुले स्कूल में क्या सीखा । Only time and our personality tell what we have learnt in the open school of life.

तुम्हारे भविष्य का व्यक्तित्व, तुम्हारी जिंदगी के स्कूल में सीखने की क्षमता से घड़ा (आकृति/शेप लेना) जाता है । Your future personality is shaped by your learning capability in the life school.
सच्चाई है की आम आदमी लगभग सब कुछ गंवाने के बाद इसके बारे में एहसास करता है । The fact is that common people realize about this after losing almost everything.
जिंदगी के स्कूल में अच्छा स्टूडेंट होना, सलाह योग्य है । It is advisable to be a good student in the school of life.
अगस्त त्योहारों का महीना है । August is a month of festivals.
रक्षा बंधन भाई और बहन का त्योहार है । RakShaa Bandhan is a festival of brother & sister.
बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है । Sisters tie Rakhi on the hands of their brothers.
भाई, बदले में, अपनी बहनों को उपहार देते है । Brothers, in return, give gifts to their sisters.
सरकार भी रक्षा बंधन के दिन लेडीस़ के लिये बसों में मुफ्त सफर की इजाजत देती है । The government also allows free travel in buses for ladies on the day of RakShaa Bandhan.
मुझे त्योहार पसंद है । I love festivals.
त्योहार परिवारों को जोड़े रखते है । Festivals keep families united.


Page Links : See >> Current Page DTDE-12-P3 >> DTDE-13

1 2 3


 
Home : Sitemap : Privacy : Feedback

All Rights are reserved.