DTDE-13
Hindi-English Sentences used in Daily Conversation
ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।
These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.
राजा रानी से (k2q) - क्या आप मेरे साथ चलोगी ? | King to Queen (k2q) - Will you come with me? |
q2k - आप कहाँ जायेंगे ? | q2k - Where will you go? |
k2q - मैं नंगे पैर नगर में घूमने जाऊंगा । | k2q - I shall go barefoot in the city. |
q2k - मैं रानी हूँ और नंगे पैर बाहर नही जाऊँगी । | q2k - I am a queen and shall not go out barefooted. |
k2q - तुम बहुत नाजुक हो । | k2q - You are very delicate. |
q2k - परन्तु मैं मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हूँ । | q2k - But mentally, I am very strong. |
q2k - तुम्हे याद है ? चार साल पहले किंग-B ने हमारे राज्य पर आक्रमण कर दिया था । | q2k - Do you remember? King-B had attacked our kingdom four years back. |
q2k - हम 15 दिन तक लड़े । लड़ाई के दसवें दिन उन्होने हमारे सेनापति को कब्जे में ले लिया था । | q2k - We fought for 15 days. On the tenth day of the war, they had captured our army commander. |
q2k - तुम घबरा गये थे और कमजोर महसूस कर रहे थे । | q2k - You had become nervous and were feeling weak. |
q2k - तब मैने मैदाने जंग में सेना का नेतृत्व किया था । | q2k - Then I led the army in the war-field. |
q2k - मेरे नेतृत्व में हम जीते थे । इसलिये मुझे नाजुक मत कहो । | q2k - We had won in my leadership. Therefore, please don't call me delicate. |
k2q - अच्छा हम आपको नाजुक नही कहेंगे । आप एक बहादुर और गरिमामयी औरत हो । | k2k - Ok, I shall not call you a delicate. You are a brave and graceful lady. |
k2q - मुझे नगर में जाना है और लोगो की सही स्थिति के बारे में जानना है । | k2q - I am to go to the city and want to know about the actual position of the people. |
q2k - आप एक अच्छे राजा है । लोग जरूर खुश होंगे । | q2k - You are a wise king. People shall be happy. |
k2q - मैं उन्हें समृद्ध भी देखना चाहता हूँ । | k2q - I want to see them prosper also. |
राजा नगर में गया और लोगो का निरीक्षण किया । | King went into the city and observed people. |
एक बूढ़ा व्यक्ति आम का पेड़ लगा रहा था । | A very older man was planting a mango tree. |
राजा ने बूढ़े व्यक्ति से पूछा । "तुम आम का पेड़ लगा रहे हो । यह फल देने में 10-15 साल लगायेगा । तुम काफी वृध्द हो और शायद उस समय तक जीवित नही रहो । तुम्हे इस कार्य का फायदा नही होगा । तब तुम आम का पेड़ क्यों लगाते हो ? घर जाओ और आराम करो" । | The king asked the older man. "You are planting a mango tree. It takes 10-15 years to give fruits. You are very old, and probably you may not live till that time. You will not have the benefit of this work. Then why do you plant a mango tree? Please go home and take rest". |
बूढ़े व्यक्ति ने राजा की तरफ देखा और कहा । "जब मैं 5 साल का एक लड़का था, मैने बहुत आम खाये । वे आम मैने नही लगाये थे । मेरे जैसे किसी ने लगाये थे । जब मैने दूसरों के पेड़ों के फलों से मौज ली है, तो यह मेरा कर्तव्य है की मैं दूसरों के लिये पेड़ लगाऊ । मैं बस पुनः देने का प्रयास कर रहा हूँ । कृपया और पेड़ लगाने में मेरी मदद करो या अपनी मंजिल की और जाओ ।" | The older man looked at the king and said. "When I was a boy of 5 years, I ate a lot of mangoes. I ate the fruits of the trees which I did not plant. Somebody like me had planted. When I have enjoyed the fruits of other's trees, it is my duty to plant trees for others. I am just trying to repay. Please help me with planting more trees or please go to your destination". |
राजा बहुत खुश हुआ और उसने एक सबक सीखा । हरेक चीज को पुनः देने की क्रिया आपको एक महान इंसान बनाती है । | The king became happy, and he learnt a lesson. Act of repayment of everything makes you a great human. |
Page Links : See ⇩ >> Current Page ⇨ DTDE-13-P3 >> DTDE-14
1 | 2 | 3 |
All Rights are reserved.