DTDE-20
Hindi-English Sentences used in Daily Conversation
ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।
These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.
आजकल विध्यार्थी पूरे पेशेवर हो गए है । | Today students are completely professional. |
वह परीक्षा केवल पास होने के लिए देते है ना की जानकारी ग्रहण करने के लिए । | They take examination just to qualify rather than to gain knowledge. |
अधभुत सुविधायें और प्राध्यापक कॉलेज में अच्छे है । | Infrastructures and good faculties are there in colleges. |
विध्यार्थी शोध करने हेतु प्रोत्साहित नही है । | Students are not motivated to do research. |
वे तगड़े पैकेज वाली नौकरी की अभिलाषा करते है । | They aspire hefty job packages. |
ऐसी कंपनियाँ क्षेत्र में अच्छी जानकारी की अपेक्षा रखती है । | Such companies require very good knowledge in the field. |
कुछ विध्यार्थी ही इसको समझते है । | This is understood only by a few students. |
ये विध्यार्थी परीक्षा पास करने और विषय की गहराई से जानकारी ग्रहण करने में बराबर ध्यान देते है । | These students equally focus on qualifying the examination and gaining in-depth knowledge of the subject. |
यह विशेषता उन्हें आम लोगों से भाग्यवान वर्ग में अलग करती है । | This quality separates them from masses to fortunate category. |
यह विशेषता उन्हें साधारण से उच्चतर वर्ग की तरफ उठाती है । | This quality lifts them from normal to above normal category. |
क्या तुम जानते हो की हर क्षेत्र में अच्छे अवसर उन लोगो को प्राप्त है जो अपने क्षेत्र में आम लोगो से ऊपर है ? | Do you know that in every field, good opportunities are available to persons who are above normal in their field? |
अगर जन समूह 60% योग्यता के है तो अच्छे अवसर 70-80% क्षमता वाले लोगो द्वारा झपट लिए जायेंगे । | If the masses are of 60% capability, good opportunities will be grabbed by persons who have 70-80% capability. |
अगर जन समूह 90% योग्यता के है तो अच्छे अवसर 95-100% क्षमता वाले लोगो द्वारा झपट लिए जायेंगे । | If the masses are of 90% capability, good opportunities will be grabbed by persons who have 95-100% capability. |
अगर जन समूह 100% योग्यता के है तो अच्छे अवसर उन लोगो द्वारा झपट लिए जायेंगे जिनके पास 100% क्षमता के अतिरिक्त किसी और विषय का ज्ञान है । | If the masses are of 100% capability, good opportunities will be grabbed by persons who have additional knowledge of another subject besides having 100% capability. |
यह तुम हो जिसने निर्णय लेना है की कैसे दूसरों से श्रेष्ठ बने । | It is you, who is to decide, how can he excel others? |
तुम्हें अच्छे अवसर प्राप्त करने के लिए साधारण से उच्चत्तर वर्ग में आना पड़ेगा । | You will have to come in the above normal category, for capturing good opportunities. |
वर्तमान में हम देखते है की माता-पिता भी बच्चो के रैकं पाने की दौड़ में लगे है । | Presently we find that parents are also in the race of getting ranks for their children. |
एक ज्ञानवान परन्तु बिना रैक हासिल किया हुआ बच्चा, प्रथम श्रेणी के विध्यार्थी से भी जीवन में आगे निकल सकता है । | A knowledgeable child but not a rank holder can excel the first rank student also in life. |
ज्ञान जीवन की कई अड़चनों को दूर करता है । | Knowledge clears many hurdles in life. |
आईये अपनी नौजवान पीढ़ी को उनके विषयों के गूढ़ ज्ञान ग्रहण करने पर ध्यान देने की राह दिखायें । | Let's guide our younger generation to focus on gaining in-depth knowledge of their subjects. |
Page Links : See ⇩ >> Current Page ⇨ DTDE-20-P4 >> Next
1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
All Rights are reserved.