DTDE-22
Hindi-English Sentences used in Daily Conversation
ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।
These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.
यह शहर के किनारे स्थित था । | It was situated on the outskirts of the city. |
यह पर्यटकों से भरा हुआ था । एक शिकारी भी बगीचे में घूम रहा था । | It was full of visitors. A hunter was also roaming in the orchard. |
शिकारी को एक परित्यक्त अंडा मिला । | The hunter found an abandoned eagle egg. |
वह अंडे को घर ले आया और उसे कुछ मुर्गी के अंडो के साथ रख दिया । | He brought the egg home and placed it with a few chicken eggs. |
उपयुक्त समय पर अंडे से चील का बच्चा निकला । | In due time baby eagle hatched from its shell. |
चील के बच्चे ने मुर्गी के बच्चों के साथ जीवन जिया और उनकी तरह व्यवहार करने लगा । | The baby eagle lived her life with chickens and started behaving like chickens. |
एक दिन चील शिकारी के फ़ार्म के ऊपर से उड़ा और उसने चील के बच्चे को मुर्गी के बच्चों के साथ घुलते मिलते देखा । | One day an eagle flew over the hunter's farm and saw the little eagle mingling with the chickens. |
वह नीचे उतरा और चील के बच्चे से पूछा, "तुम यहां क्या कर रहे हो ? तुम एक चील हो । तुम्हें आसमान में उंचे उड़ना चाहिये ।" | He flew down and asked the little eagle, "What are you doing here? You are an eagle. You should soar high in the sky." |
छोटी चील ने जवाब दिया, "मैं एक मुर्गी हूँ । मैं उड़ नही सकती हूँ ।" | The little eagle responded, "I am a chicken. I can't fly." |
चील बहुत समझदार था । वह जानता था की छोटी चील अपनी सामर्थ्यता नही पहचान सकती है । | The eagle was quite matured. He knew that the little eagle is not able to realize his potentials. |
उसने छोटी चील को अपने पंजे में जकड़ा और नजदीक की चोटी की तरफ उड़ा । | He grabbed the little eagle in its claw and flew to a nearby cliff. |
वहां उसने उसे कहा की उसके पास पंख है और उसे सिखाया वह आकाश में कैसे उड़ सकती है । | There he told her that she has wings and taught how she could fly in the sky. |
छोटी चील चकराई हुई थी । | The little eagle was confused. |
चील, छोटी चील को बादलों में ले गया, उसे वहां छोड़ा और चिल्लाया, "अपने पंख फड़फड़ाओं और उड़ो! तुम एक चील हो और तुम उड़ सकती हो!" | The eagle carried the young eagle up into the clouds, dropped her there and yelled, "Flap your wings and fly!. You are an eagle, and you can fly!" |
छोटी चील एक क्षण के लिये चिल्लाई । चील की दृढ़ आवाज उसके मस्तिष्क में गूंजी की तुम एक चील हो और उड़ सकती हो । अगले क्षण उसने अपने आप को पहचाना, अपने पंख फड़फडाये और आसमान में उड़ गई । | The little eagle for a moment cried. Firm voice of the eagle echoed in her mind. The next moment she realized herself, flapped her wings and flew in the sky. |
हम सब में ऊंचाई पर जाने की क्षमता है । | We all have potentials to soar high. |
तथापि हममें से कई लोगो को अपनी क्षमता साकार करने के लिये किसी व्यक्ति की जरूरत होती है । | However, many of us need someone to realize our potential. |
आज अपनी क्षमता पहचानों और दूसरों की मदद करो । | Realize your potential today and help others. |
Page Links : See ⇩ >> Current Page ⇨ DTDE-22-P5 >> DTDE-23
1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
All Rights are reserved.