DTDE-25
Hindi-English Sentences used in Daily Conversation
ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।
These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.
रामू: लालाजी बहुत अधीर है । मैं क्या करूँ ? अगर मैं डॉक्टर के पास जाता हूँ तो यह कम से कम एक घंटा ले लेगा और इसका हमारी बिक्री पर असर पड़ेगा । | Ramu: Lalaji is very impatient. What should I do? If I go to a doctor, it will take minimum an hour, and it will impact on our sale. |
लाला दर्द से कराहते हुए चिल्लाये: क्या तू जा रहा है या नही ? | Lala shouted groaning with pain: Are you going or not? |
रामू: मुझे लालाजी की तकलीफ को प्राथमिकता देनी चाहिये । अचानक वह एक मधुर आवाज सुनता है, "रामू, रामू । मेरी बात सुनो । मैं यहाँ हूँ ।" | Ramu: I should give first priority to Lalaji's health problem. Suddenly he heard a sweet voice, "Ramu, Ramu. Listen to me. I am here." |
रामू: लालाजी समस्याग्रस्त है । मेरे पास समय नही है । अब कौन मुझे बुला रहा है और वह क्या चाहती है ? | Ramu: Lalaji is in a problem. I don't have time. Now who is calling me, and what does she want? |
आवाज: तुम मेरी बात क्यों नही सुनते हो ? मेरे पास आओ । मैं लालाजी की समस्या का समाधान हूँ । | The Voice: Why don't you listen to me? Come to me. I am the solution to Lalaji's problem. |
रामू: यह कौन सा डॉक्टर है ? | Ramu: Who is this doctor? |
आवाज: मैं डिब्बे में बंद हूँ । देखो तुम्हारे एकदम सामने । | The Voice: I am closed in the box. See just in front of you. |
रामू: तुम कौन हो ? मैं पहले ही व्याकुल हूँ । मेरा समय मत बर्बाद करो । तुम अपना नाम क्यों नही बताती हो ? | Ramu: Who are you? I am already puzzled. Don't waste my time. Why don't you tell your name? |
आवाज: मैं अजवाइन हूँ । मैं डिब्बे में पड़ी हूँ । तुम मुझे बस खोलो । | The Voice: I am oregano. I am lying in a box. You just open me. |
रामू: क्या! तुम अजवाइन हो । अजवाइन बोल रही है । | Ramu: What! You are oregano. Oregano is speaking. |
अजवाइन: अपना समय मत बर्बाद करो । मुझे खोलो । मैं तुम्हारे लालाजी की औषधि हूँ । | Oregano: Don't waste your time. Open me up. I am the remedy of your Lalaji. |
लालाजी: अरे, रामू, गधे । मैं यहाँ मर रहा हूँ और तू वहां गप्पे मार रहा है । जल्दी जा और डॉक्टर को बुला ला । | Lalaji: Arey Ramu, Donkey. I am dying here, and you are gossiping there. Go fast and call the doctor. |
रामू: लालाजी, मैं अभी आया । अजवाइन..अजवाइन । अविश्वसनीय है की मैं अजवाइन से बात कर रहा हूँ । | Ramu: Lalaji, I am just coming. Oregano… Oregano. It is unbelievable that I am talking with Oregano. |
अजवाइन: तुम्हें जानकारी नही है की मेरे पास कई औषधीय गुण है । तुम्हारे लालाजी को पेट दर्द है । मेरे पास पेट दर्द का इलाज करने का गुण है । | Oregano: You are not aware that I have a number of medicinal values. Your Lalaji is having stomachache. I have the quality to treat stomachache. |
रामू: क्या तुम मेरे लालाजी का इलाज कर सकती हो ? | Ramu: Can you treat my Lalaji? |
अजवाइन: मैं पेट दर्द की तुरंत औषधि हूँ । तुम्हारे लालाजी को कहो की 1 चाय-चम्मच अजवाइन ले और थोड़ा नमक मिला ले । इसको मुँह में अच्छी तरह चबायें ताकि लार इसके साथ मिल जाये और गरम पानी धीरे धीरे पिये । यह पेट दर्द और अपच में तुरंत आराम देगा । | Oregano: I am the instant remedy for stomachache. Ask your Lalaji to take one teaspoon of Oregano and add a small quantity of salt. Chew it properly in the mouth so that saliva gets mixed with it and sip warm water. It will instantly give relief in stomachache and indigestion. |
लालाजी: गधे, तुम अभी भी यहाँ हो और बातें हांक रहे हो । | Lalaji: Fool, you are still here and gossiping. |
Page Links : See ⇩ >> Current Page ⇨ DTDE-25-P4 >> Next
1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
All Rights are reserved.