englishkitab
An easy Way to learn English
Sitemap
Index of englishkitab.com



DTDE-24

Hindi-English Sentences used in Daily Conversation

These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.

ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।

अगर तुम मेहनत करोगे तो तुम पास हो जाओगे । If you work hard, you will succeed.
अगर वह नियमशील है तो वह अपने क्षेत्र में उन्नति करेगा । If he is regular, he will improve in his field.
अगर तुम रोज अँग्रेज़ी बोलने का अभ्यास करते हो तो तुम अँग्रेज़ी पर अच्छा प्रभुत्व पा सकते हो । If you practice English speaking daily, you can achieve good command over English.
अगर तुम रोज अँग्रेज़ी का अखबार ज़ोर से कम से कम 15 मिनट पढ़ते हो तो तुम्हारी जीभ घूमनी शुरू हो जायेगी और उच्चारण सुधर जायेगा । If you read English newspaper loudly and daily for a minimum of 15 minutes, your tongue will start rolling, and your accent will be improved.
अगर तुम अँग्रेज़ी समाचार को नियमित रूप से सुनते हो तो तुम्हारे कान अँग्रेज़ी को अच्छी तरह पकड़ने और समझने के अभ्यस्त हो जायेंगे । If you listen to English news regularly, your ears will be habituated to catch & decipher English clearly.
अगर एक छोटा व्यक्ति बड़ी चीजो का सपना देखता है तो नियमित और सच्ची मेहनत स्वप्न को हकीकत में बदल सकती है । If a small person dreams of big things, regular and sincere hard work can make the dream a reality.
अगर तुमने अपना भाषण समाप्त कर लिया है तो ताज होटल में अगली बैठक आयोजित करने की सम्भावनाओं को तलाश करो । If you have concluded your speech, explore the possibility of organizing the next meeting in the Taj Hotel.
व्यस्त घंटो में अगर आप कार से जाये तो आप 15 मिनट का सफर 60 मिनट से ज्यादा में करोगे । In peak hours, if you go by car, you will travel 15 minutes journey in more than 60 minutes.
अगर सभी बड़े विशिष्ट लोग चुनाव जीत जाते तो हमारी मेल-मिलाप वाली सरकार होती । If all big guns had won the election, we would have a coalition government.

अगर DGM का तबादला नही होता तो इस ऑफिस की तस्वीर कुछ और होती । If the DGM had not been transferred, the picture of our office would have been different.
अगर उन्होने जिम्मेदारी बुजुर्ग व्यक्ति को दी होती तो वह नीतियो में बड़ा परिवर्तन ले आता । If they had given the charge to the older man, he would have brought a drastic change in the policies.
अगर मुझे मौका दिया होता तो मैं क्रियाशील और प्रगतिशील जिन्दगी को चुनता । If I had been given a chance, I would opt for an active and progressive life.
अगर उसने मुझे दोष दिया तो मैं उसे अच्छा सबक पढ़ाऊगा । If he blamed me for anything, I would teach him a good lesson.
अगर किसी के प्रभाव में वह मुझे आमंत्रित नही करता तो मैं उसे कभी माफ नही करूंगा । If he did not invite me under someone's pressure, I would never forgive him.
अगर उसने अपनी बड़ी बहन को आमंत्रित किया होता तो वह उससे गुस्सा/नाराज ना होती । Had she invited her elder sister, she would not have been angry with her.
अगर उसने उस क्षण अपने आप पर काबू ना किया होता तो वह ज़ोर से रोने लगती । Had she not controlled herself at that moment, she would have started weeping loudly.
अगर तुम किसी कर्मचारी से सहानुभूति रखते हो तो तुम उसे कमजोर करोगे । If you sympathize with any worker, you will make him weak.
अगर कोई कर्मचारी सहानुभूति प्राप्त करने का प्रयत्न करता है तो ईमानदारी से वह एक उत्तम कर्मचारी नही है । If any worker tries to gain sympathy, honestly, he is not a perfect worker.


Page Links : See >> Current Page DTDE-24-P1 >> Next Page

1 2 3 4 5


 
Home : Sitemap : Privacy : Feedback

All Rights are reserved.