DTDE-24
Hindi-English Sentences used in Daily Conversation
ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।
These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.
पति: यह एकदम आसान है । सब्जी बाहर निकालो, उनको काटो, सभी मसालों के साथ कुक्कर में डालो और 2-3 सीटी बजने के बाद चूल्हा बंद कर दो । चपाती के लिये, आटा मिक्सर में गूंदो और चपाती बनाने वाली मशीन में चपाती बना लो । खाना तैयार है । | Husband: It is simple. Take out vegetables, cut them, put them in cooker with all spices and turn off the burner after 2-3 whistles. For chapati, knead the flour in the mixer and make chapati in chapati maker. Food is ready. |
पत्नी: यह इतना आसान नही है । तुम मुझे केवल इतना बताओ की काटने से पहले सब्जी का क्या करोगे ? | Wife: It is not that simple. You just tell me what you will do to vegetables before cutting it? |
पति: मैं ताज़े पानी में इसे धोऊंगा । | Husband: I will wash it in freshwater. |
पत्नी: क्या तुम सब्जीओं पर छिड़के हुए कीटनाशकों को साफ करने का कुछ नही करोगे ? अगर तुम उनको नही साफ करते तो तुम कीटनाशकों को खा लोगे और स्वास्थ्य समस्यांओं को आमंत्रण दोगे । | Wife: Will you not do anything to clear the insecticides sprinkled over vegetables? If you do not remove them, you will intake insecticides and invite health problems. |
पति: मुझे नही मालूम था की तुम इसका भी ध्यान रखती हो । मुझे बताओ । | Husband: I was not aware that you take care of this also. Please guide me. |
पत्नी: प्रिय, हम नही जानते कितने प्रकार के कीटनाशक, किड़े ओर मिट्टी फल व सब्जिओ की सतह पर चिपके हुए बैठे है । केवल पानी से धोना काफी नही है । नींबू लो और 2 टेबल-चम्मच रस एक कप पानी में निचोड़ों । 2 टेबल-चम्मच सिरका उस पानी के कप में डालो । इसे अच्छी तरह मिलाओ । यह एक प्राकृतिक क्लीनर बन जाता है । अब प्राकृतिक क्लीनर को फलों और सब्जी पर छिड़कों या छीट़े मारो । | Wife: Dear, we do not know what kind of pesticides, insects, or dirt may be lurking on the surface of fruits and vegetables. Washing with plain water is not sufficient. Take a lemon and squeeze out two tablespoons of lemon juice in a cup of water. Pour two tablespoons of vinegar into the cup of water. Shake it properly. It becomes a natural cleaner. Now sprinkle or spray the natural cleaner on the fruits or vegetable. |
पति: क्या साफ करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है ? | Husband: Is the process of cleaning over? |
पत्नी: अभी नही । छिड़कने के बाद, फलों और सब्जिओ को 5-7 मिनिट रहने दो । फिर ताज़े पानी से अच्छी तरह साफ करो । | Wife: Not yet. After spray, leave the fruits or vegetables for 5-7 minutes. Then wash them properly in freshwater. |
पति: प्रिय, इसीलिये हम सब तंदरुस्त है । ऐसा ध्यान तो बड़े रेस्टोरेंट में भी लगभग असंभव है । | Husband: Dear, that is why we are fit. Such care is next to impossible, even in big restaurants. |
पत्नी: अब आपको एहसास हुआ की कितना ध्यान हमें सब्जी काटने से पहले रखना होता है । | Wife: Now, you realize how much care we are to take before cutting the vegetables. |
पति: बहुत अच्छा प्रिय । मुझे यह सीखने का अवसर मिला । अब मैं लोगो को इसके बारे में जागरूक करूंगा । | Husband: Very good dear. I got the opportunity to learn about it. Now I will make people aware of it. |
पत्नी: तुम्हारे पास सात दिन है । लोगो को इसके बारे में शिक्षित करो परंतु रोज देर शाम को मुझे फोन करना मत भूलना । मुझे अपने माता पिता को यह कहना है की वह अब भी मुझसे बहुत प्यार करते है । | Wife: You have seven days. Educate people about it but don't forget to ring me up daily in the late evenings. I am to tell my parents that he still loves me very much. |
पति: क्यों नही! मैं प्यार में था; प्यार में हूँ और हमेशा तुम्हारे प्यार में रहूँगा । तुम बड़ी प्यारी पत्नी हो और प्यार ही मेरी जिंदगी है । | Husband: Why not! I was in love; I am in love and will always be in love with you. You are a lovely wife, and love is my life. |
पत्नी: मेरी चापलूसी मत करो । मैं तुम्हें तुमसे बेहतर जानती हूँ । शुभरात्रि । | Wife: Don't flatter me. I know you better than you. Good night. |
सलाह नौजवान पुरुष पीढी को - अगर आप हर परिस्थिति में खुश रहना चाहते हो तो खाना बनाना सीखो । | Advice to young male generations - If you want to be happy in all circumstances, learn cooking. |
Page Links : See ⇩ >> Current Page ⇨ DTDE-24-P5 >> DTDE-25
1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
All Rights are reserved.