englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Day To Day English >> DTDE >> DTDE-23-P6
Sitemap
Index of englishkitab.com



DTDE-23

Hindi-English Sentences used in Daily Conversation

ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।

These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.

कल मैं एक बस में यात्रा कर रहा था । Yesterday I was travelling on a bus.
एक मंदबुद्धी बच्चा भी बस में था । A child with a special need was also on the bus.
सभी यात्री उसे अपनी तिरछी आँखों से बार बार देख रहे थे । All the passengers were watching at her again and again from the corners of their eyes.
उसकी माँ पहले ही मंदबुद्धी बच्चे का दर्द सहन कर रही है । His mother is already bearing the pain of having a special needs child.
यह उसका व्यक्तिगत दर्द है और दूसरों से सामान्य तरीके से व्यवहार की उम्मीद करती है । It is her personal pain, and she expects from others to behave in a normal way.
यहां भी मंदबुद्धी बच्चे को देखने की लोगो की सहज जिज्ञासा उसकी माँ को परेशान कर रही थी । Here also the simple curiosity of people on seeing a special needs child was disturbing his mother.
इसने मुझे सोचने को मजबूर किया, जब हम असामान्य व्यक्ति को देखे तब हमारा आदर्श व्यवहार क्या होना चाहिये ? It forced me to ponder, what should be the ideal behaviour when we see an abnormal person?
हम लोग उनके प्रति अपनी हमदर्दी दिखाना चाहते है । We people want to show pity on them.
जबकी वे नही चाहते की हर-एक उनके प्रति हमदर्दी दिखाये । Whereas they do not want that everyone should show pity on them.

हम उनको कई बार देखकर महज अपने आपको दिलासा देते है की हम बहुत सहानुभुतिशील है । We simply console ourselves by seeing them a number of times that we are very compassionate.
अगर कोई असामान्य के कल्याण के लिये धन का योगदान करने की पूछेगा तो हम अपने आपको छुपा लेंगे । If somebody asks us to contribute some money for the welfare of abnormal persons, we will hide ourselves.
बहुत कम लोगो के सिवाय, धन से सहायता करने अपने आप कोई नही आता है । Except for a very few persons, no one comes forward of his own to support financially.
हमे अपने आपको जांचना है । क्या हम ढ़ोंगी है ? We should check ourselves. Are we hypocrite?
आईये हम थोड़ा समय निकाले और अपने व्यवहार पर चिंतन करें । Let us spare some time and ponder on our behaviour.
असामान्य व्यक्तियों को देखने का आदर्श व्यवहार क्या होना चाहिये ? What should be the ideal behaviour on seeing an abnormal person?
कितनी अच्छी तरह हम उनकी मदद कर सकते है ? How best can we help them?
किस प्रकार हम लोगो को इस बारे में सीखा सकते है । How can we educate the people about this?
आत्म विश्लेषण हमें पूर्णता की और प्रशस्त करने में मदद करता है । Self-introspection helps us to lead towards perfection.
हमे रोज कुछ समय के लिये आत्म-विश्लेषण जरूर करना चाहिये । We must introspect daily for some time.

Page Links : See >> Current Page DTDE-23-P6 >> DTDE-24

1 2 3 4 5 6


 
Home : Sitemap : Privacy : Feedback

All Rights are reserved.