englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-15
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-15

भविष्य काल - Future Tense

Future Indefinite Tense

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'गा', 'गे', 'गी' का प्रयोग होता है। एक्शन जो अभी सम्पन्न नही हुआ है और भविश्य में पूरा होगा।
सकारात्मक वाक्य में 'Shall / Will' वर्ब की फर्स्ट फॉर्म के साथ आता है।

Rule : Subject + Will/Shall + Verb (1st Form) + Object (.)

Note:

Shall = केवल I और We के साथ
Will = बाकि सब के साथ

उदाहरण
मैं स्कूल जाऊंगा। I shall go to school.
हम साथ खेलेंगे। We shall play together.
तुम यहीं खड़े रहोगे। You will stand here.
समर कार खरीदेगा। Samar will buy a car.

Note:

जब किसी को चेतावनी देनी हो, धमकी देनी हो, वायदा करना हो या विश्वास के साथ या ज़ोर देकर कोई बात कहती हो तो I, We के साथ Will का प्रयोग करते हैं तथा बाकि सब के साथ Will के स्थान पर Shall का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
मैं स्कूल अवश्य जाऊंगा। I will go to school.
समर कार अवश्य खरीदेगा। Samar shall buy a car.

परन्तु आजकल की अंग्रेज़ी में इस बात का महत्व लगभग ख़त्म हो गया है और Shall का प्रयोग बहुत कम होकर सभी के Will का प्रयोग होता है।

Future Indefinite Tense - Negative

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'गा', 'गे', 'गी' का प्रयोग होता है। एक्शन जो अभी सम्पन्न नही हुआ है और भविश्य में पूरा होगा।
नकारात्मक वाक्य में वर्ब से पहले 'Not' लगाते है बाकि सब कुछ पासिटिव सेन्टेन्स की तरह रहता है।

Rule : Subject + Will/Shall + Not + Verb (1st Form) + Object (.)

उदाहरण
हम चांदनी चौक नहीं जाएंगे। We shall not go to Chandni Chowk.
तुम नही बोलोगे। You will not speak.
मैं चुप नही रहूंगा। I will not keep mum.

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-15-P1 >> Next Page

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.