अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-31
काल्पनिक वाक्य - Imaginary Sentences
जब किस वाक्य में कल्पना हो तो उसे काल्पनिक वाक्य कहते हैं। जब एक वाक्य में ऐसी दो कल्पना आ जाए जो लगभग असंभव हो तो उसे निम्न तीन प्रकार से बना सकते हैं:
Imaginary Sentence Rules
1. If + Subject + Were + Object + (,) + Subject + Would + Have + Verb (3rd form) + Remaining + (.) |
2. Had + Subject + Verb (3rd form) + Object + (,) + Subject + Would + Have + Verb (3rd form) + Remaining + (.) |
3. If + Subject + Had + Verb (3rd form) + Object + (,) + Subject + Would + Have + Verb (3rd form) + Remaining + (.) |
उदाहरण | |
---|---|
अगर मैं मछली होती, तो मैं समुद्र में तैर जाती। | If I were a fish, I would have swum in the sea. |
अगर मैं मछली होती, तो मैं समुद्र में तैर जाती। | Had I been a fish, I would have swum in the sea. |
अगर मैं मछली होती, तो मैं समुद्र में तैर जाती। | If I had been a fish, I would have swum in the sea. |
Note - असम्भव कल्पना वाले वाक्य को रुल नंबर 1 से बनाते है। जब कल्पनांए लगभग सम्भव हो तो उन्हें रुल नंबर 2 और 3 से बनाते है। जब कल्पनाओं के बारे में उलझन हो की यह सम्भव है अथवा असंभव, तब भी रुल नंबर 2 और 3 से अंग्रेज़ी बनाते है।
उदाहरण | |
---|---|
अगर में लड़की होता तो बाइक ज़रूर चलता। | If I were a girl, I would have definitely run the bike. |
अगर मैंने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाई की होती, तो मैं धाराप्रवाह अंग्रेजी में भाषण देता। | Had I studied in English medium school, I would have given a speech in English fluently. |
अगर मैं वैज्ञानिक होता, तो मैं विज्ञान को विनाशकारी नहीं बनने देता। | If I had been a scientist, I would not have allowed science to become destructive. |
अगर में भगवान होता तो भगवान की तरह ही सोचता। | If I were God, I would have also thought like God. |
अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं निश्चित रूप से उसे मूहतोड़ जवाब देता। | Had I been in your place, I would have definitely given a befitting reply. |
अगर मैं प्रधानमंत्री होता, तो मैं वृद्धाश्रमों को घरों की तरह सुखद बना देता। | Had I been the Prime Minister, I would have made old age homes as pleasant as homes. |
अगर तुम मेरे पति होते और में तुम्हारी पत्नी तो में तुम्हारी इतनी सेवा नही कर सकता था जितनी तुम करती हो। | Had you been my husband and I am your wife, I could not have served you as much as you do. |
अगर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग नही लगती, लाखों पक्षियों व जानवरों की जान बच जाती. | If there was no fire in the forests of Australia, the lives of millions of birds and animals would have survived. |
Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-31
>> Next Lesson
► संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide
All Rights are reserved.