englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-31
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-31

काल्पनिक वाक्य - Imaginary Sentences

जब किस वाक्य में कल्पना हो तो उसे काल्पनिक वाक्य कहते हैं। जब एक वाक्य में ऐसी दो कल्पना आ जाए जो लगभग असंभव हो तो उसे निम्न तीन प्रकार से बना सकते हैं:

Imaginary Sentence Rules

1. If + Subject + Were + Object + (,) + Subject + Would + Have + Verb (3rd form) + Remaining + (.)
2. Had + Subject + Verb (3rd form) + Object + (,) + Subject + Would + Have + Verb (3rd form) + Remaining + (.)
3. If + Subject + Had + Verb (3rd form) + Object + (,) + Subject + Would + Have + Verb (3rd form) + Remaining + (.)
उदाहरण
अगर मैं मछली होती, तो मैं समुद्र में तैर जाती। If I were a fish, I would have swum in the sea.
अगर मैं मछली होती, तो मैं समुद्र में तैर जाती। Had I been a fish, I would have swum in the sea.
अगर मैं मछली होती, तो मैं समुद्र में तैर जाती। If I had been a fish, I would have swum in the sea.

Note - असम्भव कल्पना वाले वाक्य को रुल नंबर 1 से बनाते है। जब कल्पनांए लगभग सम्भव हो तो उन्हें रुल नंबर 2 और 3 से बनाते है। जब कल्पनाओं के बारे में उलझन हो की यह सम्भव है अथवा असंभव, तब भी रुल नंबर 2 और 3 से अंग्रेज़ी बनाते है।

उदाहरण
अगर में लड़की होता तो बाइक ज़रूर चलता। If I were a girl, I would have definitely run the bike.
अगर मैंने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाई की होती, तो मैं धाराप्रवाह अंग्रेजी में भाषण देता। Had I studied in English medium school, I would have given a speech in English fluently.
अगर मैं वैज्ञानिक होता, तो मैं विज्ञान को विनाशकारी नहीं बनने देता। If I had been a scientist, I would not have allowed science to become destructive.
अगर में भगवान होता तो भगवान की तरह ही सोचता। If I were God, I would have also thought like God.
अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं निश्चित रूप से उसे मूहतोड़ जवाब देता। Had I been in your place, I would have definitely given a befitting reply.
अगर मैं प्रधानमंत्री होता, तो मैं वृद्धाश्रमों को घरों की तरह सुखद बना देता। Had I been the Prime Minister, I would have made old age homes as pleasant as homes.
अगर तुम मेरे पति होते और में तुम्हारी पत्नी तो में तुम्हारी इतनी सेवा नही कर सकता था जितनी तुम करती हो। Had you been my husband and I am your wife, I could not have served you as much as you do.
अगर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग नही लगती, लाखों पक्षियों व जानवरों की जान बच जाती. If there was no fire in the forests of Australia, the lives of millions of birds and animals would have survived.

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-31 >> Next Lesson

संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.