englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-51
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-51

Use of 'Since'

अँग्रेज़ी में 'Since' का प्रयोग निम्न प्रकार से होता है :

1. 'Since' का प्रयोग निश्चित समय व्यक्त करने के लिए किया जाता है. यह हमने Perfect Continuous Tenses में देखा है।

Examples
She has been studying since Wednesday. वह बुधवार से पढ़ाई कर रही है।
His health has been declining day by day ever he came from Meerut. मेरठ से आने के बाद से उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है।
Since when have you been basking in the sun? कब से तुम धूप सेक रहे हो?
I have been admiring her work since 1983. मैं 1983 से उसके काम की प्रशंसा कर रहा हूं।
She had been working hard to top the exam since beginning. वह शुरू से ही परीक्षा में टॉप करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी।

2. Since का प्रयोग (conjunction of time) समय जोड़ने के शब्द के रूप में भी होता है। ऐसे वाक्यों में first clause में Present Indefinite या Present Perfect का प्रयोग होता है तथा second clause (जो since के बाद आए) में सदा Past Indefinite का प्रयोग होता है।

Examples
It is a month since she met me last. एक महीना हुआ जब वह मुझसे आखिरी बार मिली थी।
It has been a month since school broke up for summer vacation. एक महीना हो गया है जब स्कूल गर्मी की छुट्टी के लिए बंद हो गया।
We have made progress by leaps and bouds since we got independence. हमने दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति की है जबसे हमने स्वतंत्रता पाई है।
I entered the fort since she was waiting there. मैंने किले में प्रवेश किया क्योंकि वह वहां इंतजार कर रही थी।
He did not say a word since her mother was sitting there. उसने एक शब्द नहीं कहा क्योंकि उसकी माँ वहाँ बैठी थी।

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-51-P1 >> Next Page

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.