englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-18
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-18

भविष्य काल - Future Tense

Future Perfect Continuous Tense

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहे होंगे' का प्रयोग होता है। यह बताता है कि कार्य या एक्शन किसी निश्चित समय या भविश्य में आरम्भ होगा और भविश्य के दिये समय तक लगातार जारी रहेगा। लगातार समय का प्रयोग आवश्यक है।
सकारात्मक वाक्य में 'Will/Shall + Have Been' और वर्ब की पहली फॉर्म के साथ 'Ing' लगाया जाता है।

Note:

1. ऐसे वाक्यों में लगातार समय का प्रयोग आना आवश्यक है। अगर लगातार समय का प्रयोग नही होता है तो ऐसे वाक्यों को हम Future Continuous Tense के वाक्य कहते हैं।

Rule : Subject + Will/Shall + Have + Been + Verb (1st Form) + Ing + Object + For/Since + Time + Remaining (.)

उदाहरण
हम अप्रैल से स्कूल जा रहे होंगे। We shall have been going to school since April.
आरव डेढ़ घंटे से सो रहा होगा। Arav will have been sleeping for one & a half hours.
मतदाता चार घंटे से कतार में इंतजार कर रहे होंगे। The voters will have been waiting in the queue for four hours.
मजदूर शाम 4 बजे से एक गड्ढा खोद रहे होंगे। The labourers will have been digging a pit since 4 o'clock.

Future Perfect Continuous Tense - Negative

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहे होंगे' का प्रयोग होता है। यह बताता है कि कार्य या एक्शन किसी निश्चित समय या भविश्य में आरम्भ होगा और भविश्य के दिये समय तक लगातार जारी रहेगा। लगातार समय का प्रयोग आवश्यक है।
नकारात्मक वाक्य में 'Not' को 'Will/Shall' तथा 'Have Been' के बीच में लगाते है बाकि सब कुछ पासिटिव सेन्टेन्स की तरह रहता है।

Rule : Subject + Will/Shall + Not + Have + Been + Verb (1st Form) + Ing + Object + For/Since + Time + Remaining (.)

उदाहरण
वे शाम से हॉकी नहीं खेल रहे होंगे। They will not have been playing hockey since evening.
वह काव्या के साथ एक हफ्ते से बात नहीं कर रही होगी। She will not have been talking with Kavya for a week.
आप सुबह से शारीरिक व्यायाम नहीं कर रहे होंगे। You will not have been doing physical exercise since morning.

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-18-P1 >> Next Page

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.