englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-28
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-28

तक - By / Till / Upto / Still / Yet / So far

हिन्दी में हम कई वाक्य कहते हैं जिसमें समय 'तक' का ज़िक्र आता है जैसे उसके आने तक, सुबह होने तक, अभी तक, उस तारीख तक, आदि। इस 'तक' के लिए अँग्रेज़ी में उपरिलिखित सभी शब्द प्रयुक्त होते हैं। आइए देखते हैं कौन सा शब्द कब इस्तेमाल होता है:

By : जब कोई काम निश्चित समय पर या उससे पहले होने की संभावना हो तो ऐसे 'तक' के लिए By का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
मेरे पापा 6 बजे तक ऑफिस से आते हैं। My father comes from office by 6 o'clock.
श्री पमनानी सुबह 10 बजे तक दुकान खोलते हैं। Mr Pamnani opens the shop by 10 AM.
मेरा किरायेदार हर महीने की 7 तारीख तक किराया दे देता है। My tenant pays the rent by the 7th of every month.

Till : जब कोई काम निश्चित समय पर या उसके बाद में होने की संभावना हो तो ऐसे 'तक' के लिए Till का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
मेरा दोस्त 4 बजे तक आपका इंतजार करेगा। My friend will wait for you till 4 o'clock.
अद्वय लंदन से जून तक आएगा। Advay will come from London till Jun.
हम अगले साल के अंत तक अपना घर खरीद सकते हैं। We can buy our own house till the end of next year.

Upto : जब कोई काम ठीक उसी समय पर हो जो कहा हो (न आगे, न पीछे) तो उसे 'तक' के लिए Upto का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
मैं आपको शाम 7.30 बजे तक सिखाऊंगा। I shall teach you upto 7.30 pm.
कार्यालय शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। The office is open upto 5.30 pm.
आप 31 दिसंबर तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। You can apply for the job upto 31st December.

Still : जब कोई काम उम्मीद से बहुत देर बाद भी ख़त्म न हो तब उस 'तक' के लिए Still का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
आपने अभी तक अपनी चाय नहीं पी है Still you have not taken your tea.
उसने अभी तक मेरे नोट्स वापस नहीं किए है। He has still not returned by notes.
उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है लेकिन कंपनी अभी भी उससे इस्तीफा वापस लेने के लिए कह रही है। She has resigned from the job but the company is still asking her to take back her resignation.

Yet / So far : साधारण कार्यों के लिए Yet / So far का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
मुझे अभी तक आपका मेल नहीं मिला है। I have yet not received your mail.
वह अभी तक नहीं आया है। He has not arrived yet.
फिर भी उसने अपनी सहमति नहीं दी है। Yet she has not given her consent.
मैंने अब तक ताजमहल नहीं देखा है। I have not seen the Taj Mahal so far.
हॉल अब तक भरा नहीं है। The hall is not full so far.
सभापति ने अभी तक अपना भाषण नहीं दिया है। The Chairman has not given his speech so far.

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-28 >> Next Lesson

संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.