englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-47
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-47

Degree

Degree का शाब्दिक अर्थ है शिक्षा की उपाधि, मात्रा, दर्जा, स्तर आदि। जब हम किसी Noun की विशेषता बताते हैं अर्थात उससे पहले Adjective लगाते हैं तब हम उसकी स्थिति, मात्रा या डिग्री बताते हैं - जैसे वह बड़ा है, अमीर है, खूबसूरत है, ग़रीब है, चालक है, बुद्धिमान है, इत्यादि। इस विशेषता को कम, अधिक या सबसे अधिक दर्शाने के लिए हम डिग्री का प्रयोग करते हैं।

Types of Degree

डिग्री के तीन प्रकार है - Positive Degree, Comparative Degree and Superlative Degree

Positive Degree :- जब Adjective साधारण अवस्था मैं होता है वह Positive Degree के अंतर्गत आता है जैसे - Big, Old, Rich, Poor, Tall, Intelligent, etc. अंग्रेज़ी वाक्यों में पॉज़िटिव डिग्री के प्रयोग करने के लिए सामान्यतः as...as / so...as का प्रयोग होता है।

Examples
Vartika is as beatiful as Aishwarya. वर्तिका इतनी ही खूबसूरत है जितनी ऐश्वर्या है।
Her mobile is as big as yours. उसका मोबाइल इतना ही बड़ा है जितना तुम्हारा है।
He is not so rich as he shows. वह इतना समृद्ध नहीं है जितना कि वह दिखाता है।
Rajat is as intelligent as your son. रजत उतना ही बुद्धिमान है जितना तुम्हारा बेटा है।
Your role is as important as mine. आपकी भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी मेरी है।
She is as tall as her mother. वह उतनी ही लंबी है जितनी उसकी मां है।
His flat is as spacious as ours. उसका फ्लैट उतना ही विशाल है जितना हमारा है।

Note - नोट करें की mine, ours, yours के बाद कोई Noun नही आया है तथा ours और yours में 's' से पहले Apostrophe (') भी नही लगाया है।

Comparative Degree :- तुलनात्मक डिग्री का उपयोग तब किया जाता है जब दो संज्ञाओं (व्यक्ति, स्थान या चीज़ों) की तुलना की जाती हैं।

Comparative Degree में Adjective में 'er' जोड़ा जाता है या Adjective से पहले 'more' लगाया जाता है तथा Adjective के बाद 'than' का प्रयोग किया जाता है।

Comparative Degree में विशेष ज़ोर देने के लिए much, less या far का प्रयोग भी करते हैं।

Note - Comparative Degree में inferior, junior, superior, prior, आदि शब्दों के बाद 'than' के स्थान पर 'to' का प्रयोग होता है।

Examples
Calcutta is bigger than Chennai. कलकत्ता चेन्नई से बड़ा है।
Karina is richer than karishma. करीना करिश्मा से ज्यादा अमीर हैं।
Advay is more honest than his friend. अद्वय अपने दोस्त से ज्यादा ईमानदार हैं।
Neha is more beautiful than Swati. नेहा स्वाति से ज्यादा खूबसूरत हैं।
Your mobile is heavier than mine. आपका मोबाइल मेरे से भारी है।
My health condition is better than yours. मेरी सेहत की हालत आपसे बेहतर है।
She is junior to me. वह मुझसे जूनियर है।
You came prior to me. आप मुझसे पहले आ गए।
She is far more intelligent than her husband. वह अपने पति से कहीं अधिक बुद्धिमान है।
The Indian player is much more robust than his competitor. भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में बहुत अधिक मजबूत है।

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-47-P1 >> Next Page

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.