englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-17-P2
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-17

भविष्य काल - Future Tense

Future Perfect Tense - Interrogative

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'चुका होगा', 'चुकी होगी', 'चुके होंगे' 'दिया होगा' आदि का प्रयोग होता है। यह बताता है कि एक्शन भविश्य में होगा और भविश्य में कम्पलीट हो जाएगा।
प्रश्नात्मक वाक्य में 'Will/Shall' वाक्य के शुरु में आता है। वाक्य के अन्त में फुल स्टाप (.) के स्थान पर प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है।

Rule : Will/Shall + Subject + Have + Verb (3rd Form) + Ing + Object + Question Mark (?)

उदाहरण
क्या कनिका और वेदिका पुणे जा चुकी होंगी? Will Kanika and Vedika have gone to Pune?
क्या मेरा स्थानांतरण आदेश जून के महीने में आ चुका होगा? Will my transfer order have arrived in the month of June?
क्या मैं भविष्य में अपनी माँ की शिक्षाओं को भूल चुका होऊंगा? Shall I have forgotten my mom's teachings in future?

Future Perfect Tense - Interrogative

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'चुका होगा', 'चुकी होगी', 'चुके होंगे' 'दिया होगा' आदि का प्रयोग होता है। यह बताता है कि एक्शन भविश्य में होगा और भविश्य में कम्पलीट हो जाएगा।
प्रश्नात्मक और नकारात्मक वाक्य 'Will/Shall' से शुरु होता है। 'Not' को 'Will/Shall' तथा 'Have' के बीच में लगाते हैं। वाक्य के अन्त में फुल स्टाप (.) के स्थान पर प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है।

Rule : Will/Shall + Subject + Not + Have + Verb (3rd Form) + Ing + Object + Question Mark (?)

उदाहरण
क्या भाविन दो दिनों के भीतर अपने घर को नहीं सज़ा चुके होंगे? Will Bhavin not have decorated his house within two days?
क्या हम अपना सामान सुबह 8 बजे तक पैक नहीं कर चुके होंगे? Shall we not have packed our luggage by 8 in the morning?
क्या उसने अब तक अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित नहीं कर दिया होगा? Will she not have invited all her friends by now?
क्या हम इस दिसंबर तक अंग्रेजी नहीं सीख चुके होंग? Shall we not have learned English by this December?

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-17-P2 >> Next Lesson

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.